पारस यश कोठारी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
16 जून 2025, कानपुर । विश्व रक्तदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कानपुर के सहयोग से आज पारस यश कोठारी हॉस्पिटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। विशेष रूप से कोठारी परिवार, श्री दीपक कोठारी, श्री अजय कपूर, एवं अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।शिविर में आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी तथा डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
“पारस यश कोठारी हॉस्पिटल द्वारा दिखाया गया यह सामाजिक उत्तरदायित्व समाज के लिए एक प्रेरणा है,”
– आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कानपुर।
आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रयासरत है।





