विश्व रक्तदाता दिवस एवं वर्ल्ड सर्जन वीक के उपलक्ष्य में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

14 जून 2025, कानपुर । आज विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के अवसर पर, IMA Charitable Blood Centre, Kanpur के सहयोग से Kanpur Surgical Club (Association of Surgeons of India – ASI और UP-ASI की सिटी शाखा) द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह 8 जून से 15 जून तक मनाए जा रहे वर्ल्ड सर्जन वीक की श्रृंखला में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य है – जनमानस को सर्जनों की सामाजिक भूमिका से जोड़ना, और "सर्जन सिर्फ ऑपरेशन ही नहीं, जीवनदान भी करते हैं" यह संदेश फैलाना।

शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख सर्जन:
डॉ. एस. के. मिश्रा– Past President, ASI Headquarter एवं Kanpur Surgical Club
डॉ. दीपक अग्रवाल– अध्यक्ष, Kanpur Surgical Club
डॉ. यू. सी. सिन्हा– Past President, Kanpur Surgical Club
डॉ. वी. के. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, UP-ASI
डॉ. शिवांशु मिश्रा– सचिव, Kanpur Surgical Club
डॉ. के. जी. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, Kanpur Surgical एवं अनेक वरिष्ठ व युवा सर्जनगण

इस आयोजन में IMA Kanpur की भी सक्रिय भागीदारी रह
डॉ. नंदिनी रस्तोगी – अध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. विकास मिश्रा – सचिव, IMA Kanpur
डॉ. दीपक श्रीवास्तव– कोषाध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला– चेयरपर्सन, IMA Kanpur
डॉ. के. एस. गुप्ता – मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, IMA Blood Centre

Back To Top