IMA, कानपुर शाखा एवं IDA (Indian Dental Association) कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन ।

31 Aug 2025, Kanpur Indian Medical Association (IMA), कानपुर शाखा एवं Indian Dental Association (IDA) कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को गैंगेस क्लब, आर्यनगर, कानपुर में किया गया। इस आयोजन में IMA सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस स्पोर्ट्स इवेंट में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा स्विमिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी द्वारा किया गया तथा समापन अवसर के मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर, आईएमए अध्य्क्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, सचिव विकास मिश्रा, वित्त सचिव डॉ दीपक श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव डॉ निशांत सक्सेना, संयुक्त क्रीड़ा सचिव डॉ मानव लूथरा ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

IMA कानपुर हमेशा से अपने सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली, खेलकूद एवं आपसी सौहार्द के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का यह आयोजन सभी के लिए यादगार अनुभव साबित हुआ।

प्रतियोगिता परिणाम (Results)
बैडमिंटन (Singles – Gents & Ladies)
0–15 वर्ष: बॉयज
विजेता – प्रत्यूष त्रिपाठी
उपविजेता – सिद्धांत जौहरी

0–15 वर्ष: गर्ल्स
विजेता – अनन्या बाजपेई
उपविजेता – समायरा गुप्ता

0–15 वर्ष: बॉयज डबल्स
विजेता – देवांश गुप्ता, प्रत्यूष त्रिपाठी
उपविजेता – वानी जे, आदित्य

0–15 वर्ष: गर्ल्स डबल्स
विजेता – अंबिका परवानी, दिशा श्रीवास्तव

16–25 वर्ष: गर्ल्स
विजेता – पूर्वी गुप्ता
उपविजेता – सुविज्ञा त्रिपाठी

16–25 वर्ष: गर्ल्स डबल्स
विजेता – अनुष्का , अनन्या
उपविजेता – सुविज्ञा, पूर्वी

पुरुष एकल
विजेता – डॉ. मानव
उपविजेता – डॉ. दक्ष

महिला एकल
विजेता – डॉ. वृंदा
उपविजेता – डॉ. राशि

पुरुष डबल्स
विजेता – डॉ. मानव, डॉ. अथर्व
उपविजेता – डॉ. प्रमोद, डॉ. संकष

महिला डबल्स
विजेता – डॉ. रिचा, डॉ वृंदा
उपविजेता – डॉ. कोमल, डॉ राशि

मिक्स डबल्स
विनर - डॉ बिपिन, डॉ वृंदा
उपविजेता - डॉ मानव, डॉ नीति

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: पुरुष
विजेता – डॉ. निर्भय सक्सेना
उपविजेता – डॉ. बिपिन

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: पुरुष डबल्स
विजेता – डॉ. निर्भय सक्सेना, डॉ आर के दवे
उपविजेता – डॉ. दिनेश मर्तोलिया, डॉ अम्बरीष गुप्ता

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: मिक्स डबल्स
विजेता – डॉ. अम्बरीष गुप्ता, डॉ श्रुति गुप्ता
उपविजेता – डॉ. अथर्व, डॉ श्रुति

स्विमिंग (Singles – Gents & Ladies)
महिला वर्ग (25 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – अद्विका वर्मा (प्रथम)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – अद्विका वर्मा (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – अद्विका वर्मा (प्रथम)

महिला वर्ग (25–50 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – शकीना खान (प्रथम)
* 50 मी. फ्रीस्टाइल – शकीना खान (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – शकीना खान (प्रथम), सलोनी रस्तोगी (द्वितीय)

महिला वर्ग (50 वर्ष से अधिक)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – नीरज लत्ता (प्रथम)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – नीरज लत्ता (प्रथम)

पुरुष वर्ग (25 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – अर्णव भूषण (प्रथम), अभिग्यान भूषण व मोहम्मद जायेद (द्वितीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – अभिग्यान भूषण (प्रथम), अर्णव भूषण (द्वितीय)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – अर्णव भूषण (प्रथम), अभिग्यान भूषण (द्वितीय)

पुरुष वर्ग (40 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. कार्तिक अग्रवाल
(प्रथम), डॉ. अनीमेष सिंह (द्वितीय), डॉ. अनुज गुप्ता (तृतीय)

पुरुष वर्ग (40–55 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. इंदरजीत आहूजा (प्रथम), डॉ. रजनेश साहू (द्वितीय), डॉ. चेतन सिंह (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. इंदरजीत आहूजा (प्रथम), डॉ. रजनेश साहू (द्वितीय), डॉ. अपूर्व अग्रवाल (तृतीय)

पुरुष वर्ग (55–70 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. दिलीप अग्रवाल (प्रथम), डॉ. पी.के. अग्रवाल (द्वितीय), डॉ. अम्बरीश गुप्ता (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. पंकज कपूर (प्रथम), डॉ. पी.के. अग्रवाल (द्वितीय), डॉ. दिलीप अग्रवाल (तृतीय)

पुरुष वर्ग (70 वर्ष से अधिक)
25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. आर.के. दवे (प्रथम), डॉ. धीरेंद्र कुमार (द्वितीय), डॉ. उमाशंकर कुरेल (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. उमाशंकर कुरेल (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – डॉ. धीरेंद्र कुमार (प्रथम)

टेबल टेनिस प्रतियोगिता परिणाम
1. पुरुष एकल (Men Single)
* विजेता – डॉ. मानव लुंध
* उपविजेता – अभिषेक एस. चौहान

2. पुरुष युगल (Men Double)
* विजेता – डॉ. राहुल कपूर / डॉ. अभिषेक एस. चौहान
* उपविजेता – डॉ. मोनस / डॉ. अंकित सक्सेना

3. महिला एकल (Women Single)
* विजेता – डॉ. कोमल
* उपविजेता – डॉ. राशि

4. मिश्रित युगल (Mixed Double)
* विजेता – डॉ. बिपिन / डॉ. नव्या
* उपविजेता – डॉ. मानव शुक्ला / डॉ. कोमल

5. बालक वर्ग (Kids TT)
* विजेता – नव्या
* उपविजेता – संभव

6. पुरुष (50 वर्ष से अधिक) युगल (Men 50+ Double)
* विजेता – डॉ. दवे / डॉ. धीरेंद्र
* उपविजेता – डॉ. बिपिन / डॉ. अरविंद

7. पुरुष (50 वर्ष से अधिक) एकल (Men 50+ Single) – सेमीफाइनल
* सेमीफाइनल 1: डॉ. दवे बनाम डॉ. बिपिन
* सेमीफाइनल 2: डॉ. के.के. श्रीवास्तव बनाम डॉ. मनीष तिवारी

चेस
विजेता डॉ निशांत सौरभ सक्सेना
उपविजेता - नाथ

कैरम
विजेता डॉ निशांत सौरभ सक्सेना
उपविजेता डॉ दीपिका श्रीवास्तव

बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर पुरुष
डॉ बिपिन जीत सिंह सलूजा

बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर महिला
डॉ वृंदा

आईडीए से बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर पुरूष
डॉ मानस शुक्ला

आईडीए से बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर महिला
डॉ कोमल परनानी

लॉन टेनिस
विजेता - डॉ गौरव दुबे , डॉ संजय सिंघवी

Back To Top