IMA Lucknow organised state level refresher course and CME

21 Sep 2025, Lucknow: आई एम ए लखनऊ की स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स और CME प्रोग्राम का सुबह 9:30 बजे से 5:30 बजे तक का आयोजन हुआ जिसमें कुल 17 मेडिकल टॉपिक कवर हुए जिसमें समय-समय की बीमारियों तथा हृदय से संबंधित कैंसर की आखिरी स्टेज में डायबिटीज विषय पर चर्चा हुई ।

इस संगोष्ठी में 80 से 100 डॉक्टर ने भाग लिया । प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर NB Singh मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ व वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष zone 3 IMA U.P स्टेट के द्वारा किया गया । डॉक्टर सरिता सिंह, अध्यक्ष IMA लखनऊ के द्वारा आए हुए अतिथियों को स्वागत किया गया ।

डॉक्टर जेडी रावत साइंटिफिक कमेटी अध्यक्ष, डॉ विनीता मित्तल पूर्व अध्यक्ष, डॉ मनोज कुमार अस्थाना , निर्वाचित अध्यक्ष ने प्रोग्राम की सराहना की और कहां की इस से डॉक्टरों की नॉलेज बढ़ती है इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए । डॉ संजय सक्सेना, सचिव ने स्वच्छ एवं स्वस्थ लखनऊ बनाने की बात कही ।

इस मौके पर Dr.शाश्वत विद्याधर , डॉ आर बी सिंह, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ गुरमीत सिंह, डॉक्टर आलोक महेश्वरी, डॉ रामा श्रीवास्तव, डॉ सुमित सेठ आदि लखनऊ के काफी सदस्य उपस्थित थे ।

डॉक्टर संजय सक्सेना, सचिव IMA लखनऊ ने प्रोग्राम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया

Back To Top