GSVM मे फ्रेशर पार्टी का आयोजन पैरा S2 द्वारा पैरा T2 के लिए किया गया।
25 Nov 2025, Kanpur: आज जीएसवीएम ऑडिटोरियम मे फ्रेशर पार्टी का आयोजन पैरा S2 द्वारा पैरा T2 के लिए किया गया।
मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने अपने उद्बोधन में एमबीबीएस के छात्रों को उत्तम चरित्र, क्लासों में रेगुलर उपस्थिति , सीनियरों का उचित सम्मान एवं आपस में प्रेम व्यवहार के साथ सुंदर माहौल को निर्मित करने के लिए प्रेरित किया।
पैरा T2 के छात्रों द्वारा वंदना के उपरांत हॉलीवुड के नए एवं पुराने गानों पर डांस की कई सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
कल्चरल सेक्रेट्री डॉक्टर प्रमोद कुमार द्वारा भोजपुरी गानों से माहौल रंगीन बन गया। छात्रों द्वारा इंस्ट्रूमेंट एवं ग्रुप सॉन्ग की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों द्वारा समस्त विभागअध्यक्ष एवं सभागार में मौजूद समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस आयोजन में एमबीबीएस के समस्त छात्रों के साथ,डॉ ऋचा गिरी डॉक्टर सुनीति पांडेय, डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉ डोली रस्तोगी, डॉक्टर लुबना खान, डॉक्टर नीना गुप्ता डॉ सीमा द्विवेदी एवं समस्त विभाग अध्यक्ष उपस्थित थे।




