आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्य हेतु आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए विभिन्न एवार्ड ।
04 Dec 25, Kanpur : IMA कानपुर शाखा द्वारा "आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्य हेतु आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए विभिन्न एवार्ड" के सम्बन्ध में एक पत्रकार वार्ता दिनांक 4 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे आईएमए भवन परेड कानपुर में आयोजित की गयी। इस प्रेस वार्ता को इंण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष डा० अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. शालिनी मोहन सचिव, डा० नंदिनी स्स्तोगी, पूर्व अध्यक्ष (2024-2025), डा० विकास मिश्रा, पूर्व सचिव (2024-2025), आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी (2024-2025) के असि०सचिव डा० एस के गौतम एवं डॉ गौरव मिश्रा Editor, News & Views, (2024-2025) आईएमए कानपुर ने सम्बोधित किया।
आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डा० अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि आईएमए कानपुर शाखा को वर्ष 2024-2025 के लिये आईएमए उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा दिनांक 29/11/2025 आईएमए यूपी कान 2025, बरेली में निम्मलिखित एवार्ड प्रदान किये गये ये आईएमए कानपुर के लिए बहुत ही गर्व की उपलब्धि है।
डॉ नंदिनी रस्तोगी - डॉ० वी० के० कपूर एवार्ड फॉर उत्तम लोकल ब्रान्च प्रेसिडेंट आफ आईएमए यूपी स्टेट 2024-2025
डॉ विकास मिश्रा -रूप किशोर एण्ड चन्द्रानी टण्डन अवॉर्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच सचिव ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2024-2025
डॉ शालिनी मोहन, असि० डायरेक्टर डा० एस के गौतम असि० सचिव - डॉ राजकपूर मेमोरियल एवार्ड फॉर उत्तम आईएमए सीजीपी रिफ्रेशर कोर्स 2024-25 बाय लोकल ब्रांच
IMA कानपुर शाखा - डॉ वी के जैन & श्रीमती स्नेह जैन अवार्ड फॉर बेस्ट एडिटर आईएमए बुलेटिन 2024-25
डॉ प्रवीन कटियार - डॉ ज्ञान पी लाल & सुमन अकादमिक अचीवमेंट अवार्ड 2025
आईएमए कानपुर की सचिव डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि IMA National CGP की Annual Conference "GPCON-2025" जो कि Vizianagaram, Andhra Pradesh में 6 एवं 7 दिसंबर को है उसमे निम्रलिखित अवार्ड प्रदान किया जाएगा
1. सेक्रेटीज एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर आईएमए सीजीपी सब फैकल्टी 2025-( आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी अस्सिटेंट डायरेक्टर एंड असिस्टेंट सेक्रेटरी )
साथ ही सचिव डॉ शालिनी मोहन ने ये भी बताया कि इस वर्ष हुए आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम "Our challenges. Our Best Practices - Think Global, Act Local थी। इस बार इस आईएमए सीजीपी प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए थे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 22 वैज्ञानिक सत्र हुए।
आईएमए कानपुर की पूर्व अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी (2024 2025) ने बताया कि आईएमए कानपुर के लिए यह गौरव की बात है कि आईएमए उत्तर प्रदेश एवं नेशनल आईएमए द्वारा आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न अवॉर्ड दिए गए है।
आईएमए कानपुर के पूर्व सचिव डॉ विकास मिश्रा (2024-2025) ने बताया कि 29 नवम्बर को बरेली में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, आईएमए पूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ पी के अग्रवाल, आईएमए यूपी के सचिव डॉ आशीष अग्रवाल के द्वारा यह सभी अवॉर्ड्स प्रदान किए गए हैं।
