Diabetologist - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Fri, 14 Nov 2025 12:10:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Diabetologist - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 चिकित्सकों ने मधुमेह की रोकथाम हेतु स्लोगन एवं पोस्टर्स के जरिए दिया संदेश । https://nextlifenews.in/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0 Fri, 14 Nov 2025 12:03:41 +0000 https://nextlifenews.in/?p=609

14 Nov 2025, Kanpur: विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल “वॉकाथॉन 2025” का आयोजन आई.एम.ए. परेड में किया गया। यह कार्यक्रम इस वर्ष की थीम “मधुमेह और कल्याण ” पर आधारित था, जिसका उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उसके जोखिमों को समझाना तथा लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः आई.एम.ए., परेड से हुआ, जो बड़ा चौराहा तक जाकर पुनः आई.एम.ए. परिसर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर 60 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया और मधुमेह की रोकथाम तथा प्रबंधन के महत्व को उजागर करने हेतु स्लोगन एवं पोस्टर्स के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, अध्यक्ष, आई.एम.ए. कानपुर ने कहा कि “मधुमेह और कल्याण की यह थीम हमें यह याद दिलाती है कि स्वास्थ्य केवल रोगमुक्त होना नहीं, बल्कि सम्पूर्ण कल्याण की भावना से जुड़ा है।”

डॉ शालिनी मोहन, सचिव, आई.एम.ए. कानपुर ने बताया कि “वॉकाथॉन जैसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता और सामूहिक स्वास्थ्य चेतना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।”डॉ. प्रीति आहूजा, सचिव, के.डी.ए. ने कहा कि जनजागरूकता ही मधुमेह की रोकथाम की सबसे मजबूत नींव है। स्वस्थ खानपान, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच से मधुमेह को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ. बृज मोहन, संरक्षक, के.डी.ए., डॉ. नंदिनी रस्तोगी, आयोजन अध्यक्ष,पूर्व अध्यक्ष आई.एम.ए., डॉ ए सी अग्रवाल, डॉ कुणाल सहाय, डॉ सुरजीत सिंह आहूजा, डॉ अम्बिका प्रसाद, डॉ सुशील कुमार, डॉ विशाल मोहन सक्सेना डॉ सपना मेहरोत्रा, डॉ राम ज़ी खन्ना, डॉ आशीष मग्गू, डॉ प्रवीन कुमार,डॉ आकाश शर्मा उपस्थित रहे। इस वॉकाथॉन का उद्देश्य समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा एक स्वस्थ, खुशहाल और मधुमेह-मुक्त भविष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास को आगे बढ़ाना है।

The post चिकित्सकों ने मधुमेह की रोकथाम हेतु स्लोगन एवं पोस्टर्स के जरिए दिया संदेश । first appeared on Next Life.

]]>
609