Doctors News - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Thu, 30 Oct 2025 15:27:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Doctors News - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 GSVM Medical College, Kanpur में होगा 42nd UPAPICON 2025 https://nextlifenews.in/42nd-upapicon-2025/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=42nd-upapicon-2025 Thu, 30 Oct 2025 14:06:27 +0000 https://nextlifenews.in/?p=593

30 OCT 2025, Kanpur: जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में होगा प्रदेश का प्रतिष्ठित 42वाँ UPAPICON 2025 सम्मेलन कानपुर।
जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में 1 व 2 नवम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (API) के तत्वावधान में राज्य का प्रतिष्ठित 42वाँ UPAPICON 2025 सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन API कानपुर शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-प्रदेश के 500 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक, विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग लेंगे।



मुख्य अतिथि होंगे डॉ. ज्योतिमय पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (API)।
गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे डॉ. शेखर चक्रवर्ती, गवर्निंग काउंसिल सदस्य, API।
कार्यक्रम के संरक्षक होंगे डॉ. संजय काला, प्राचार्य एवं डीन, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर।



आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. संजय टंडन, सचिव डॉ. एस.पी. चौधरी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा, आयोजन सचिव डॉ. एस.के. गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ. सोहम अग्रवाल।
डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. पी. शिवहरे, डॉ. ए.पी. गुप्ता, डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. एम.एस. सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अनिल कुमार निम, डॉ. रीता सिंह, डॉ. विशाल गुप्ता एवं मेडिसिन विभाग के अन्य संकाय सदस्य शामिल हैं।



सम्मेलन में आंतरिक चिकित्सा की विभिन्न शाखाओं — कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, रुमेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पल्मोनोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन — पर शैक्षणिक सत्र होगा।
साथ ही EEG इंटरप्रिटेशन, PFT, इंसुलिन थेरेपी और एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग (ABPM) पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप भी आयोजित की जाएँगी।



UPAPICON 2025 का उद्देश्य चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने अनुभव और अनुसंधानों का साझा कर सकें।


यह आयोजन आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, शोध और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देगा तथा कानपुर को चिकित्सा उत्कृष्टता के राष्ट्रीय मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाएगा।

The post GSVM Medical College, Kanpur में होगा 42nd UPAPICON 2025 first appeared on Next Life.

]]>
593
GSVM Medical College, Kanpur में सीपीआर प्रदान करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। https://nextlifenews.in/gsvm-medical-college-kanpur/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=gsvm-medical-college-kanpur Sat, 18 Oct 2025 12:31:07 +0000 https://nextlifenews.in/?p=561

17 Oct 2025, Kanpur: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग स्किल इकाई द्वारा सीपीआर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी, अधीक्षक डॉ आरके सिंह के मार्गदर्शन में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं के पैरामेडिकल छात्रों, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग कर्मचारी एवं नर्सिंग छात्रों को CPR यानी कार्डियोपलमोनरी रिसक्सीटेशन के महत्व, सीपीआर करने का उचित तरीका तथा सीपीआर प्रदान करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

The post GSVM Medical College, Kanpur में सीपीआर प्रदान करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। first appeared on Next Life.

]]>
561
Press Conference by IMA Kanpur on World Mental Health Day https://nextlifenews.in/press-conference-by-ima-kanpur-on-world-mental-health-day/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=press-conference-by-ima-kanpur-on-world-mental-health-day Fri, 10 Oct 2025 09:43:34 +0000 https://nextlifenews.in/?p=541

10 Oct 2025, Kanpur : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 का विषय "सेवाओं तक पहुँच - आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य" है। इस विषय की घोषणा विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा की गई थी, जिसने 1992 में इस दिवस की शुरुआत की थी।


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उसमें निवेश करने की आवश्यकता की याद दिलाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एक सशक्त अनुस्मारक है कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना स्वास्थ्य अधूरा है। इस वर्ष का अभियान मानवीय आपात स्थितियों से प्रभावित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक आवश्यकताओं का समर्थन करने की तत्काल आवश्यकता पर केंद्रित है।


2025 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय "सेवाओं तक पहुँच - आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य" है, जो प्राकृतिक आपदाओं, संघर्षों, महामारियों और अन्य आपात स्थितियों जैसे संकट के समय में मानसिक स्वास्थ्य सहायता की उपलब्धता में सुधार और उसे सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। यह विषय वैश्विक अस्थिरता के समय में लोगों के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने के महत्व पर प्रकाश डालता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा घोषित यह वैश्विक विषय, सरकारों और संगठनों से व्यक्तियों और समुदायों की सुरक्षा के लिए आपात स्थितियों के दौरान शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को भी प्राथमिकता देने का आह्वान करता है।


भारतीय चिकित्सा संघ के माननीय सचिव प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, हम संकटों और संघर्षों की खबरों के बार-बार सामने आने के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह विषय वर्तमान वैश्विक स्थिति के लिए अत्यंत उपयुक्त प्रतीत होता है। विश्व समाचार अनगिनत आपदाओं और आपात स्थितियों की रिपोर्ट करते हैं। ये आपदाएँ और आपात स्थितियाँ मानव मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर रही हैं? क्या मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए, यदि नहीं भी तो, सेवाओं तक पर्याप्त पहुँच है?


यदि आपदाएँ और आपात स्थितियाँ इतनी व्यापक हैं, तो ये घटनाएँ मानव स्वभाव में गहराई से निहित होनी चाहिए। इन मूलभूत प्रकृतियों के प्रतिकूल प्रभावों का मुकाबला करने के लिए, हमें मानव स्वभाव की अन्य मूलभूत प्रकृतियों को सक्रिय करने की आवश्यकता है जो दूसरों के लिए सहायता, उपचार और देखभाल को सुगम बनाती हैं।



विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) मानव के लिए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए, WFMH को अपने राष्ट्रीय और वैश्विक भागीदारों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है।
2025 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के प्रमुख पहलू :


1-संकटों पर ध्यान: यह विषय विशेष रूप से आपदाओं और आपात स्थितियों के दौरान सामने आने वाली गंभीर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर केंद्रित है।


2-सहायता प्रणालियों को सुदृढ़ बनाना: यह संकट की स्थितियों में परामर्श, चिकित्सा और समुदाय-आधारित सेवाओं सहित मजबूत मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणालियों की आवश्यकता पर बल देता है।


3-सहयोग: यह विषय सरकारों, स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों, मानवीय संगठनों और समुदायों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करता है ताकि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और प्राथमिकता दी जा सके।


4-सार्वभौमिक पहुँच: इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि संकट के समय में, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ सभी के लिए उपलब्ध और सुलभ हों, चाहे उनका स्थान या परिस्थितियाँ कुछ भी हों।
रामा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं मनोरोग विभागाध्यक्ष मधुकर कटियार ने बताया कि यह विषय संकट के समय में मानसिक स्वास्थ्य सहायता को मज़बूत करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, जैसे:
1-प्राकृतिक आपदाएँ
2-संघर्ष
3-महामारी
4-अन्य आपात स्थितियाँ ।


इस विषय पर ध्यान केंद्रित करके, WFMH और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सरकारों, स्वास्थ्य प्रणालियों और सहायता समूहों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को भी आसानी से उपलब्ध और प्राथमिकता देने का आह्वान कर रहे हैं।


यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर में लाखों लोग ऐसी घटनाओं के दौरान भावनात्मक आघात और दीर्घकालिक मनोवैज्ञानिक प्रभावों का अनुभव करते हैं। प्राकृतिक आपदाएँ, संघर्ष और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियाँ भावनात्मक संकट का कारण बनती हैं, जहाँ हर पाँच में से एक व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति से गुज़रता है। ऐसे संकटों के दौरान व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करना न केवल महत्वपूर्ण है - बल्कि यह जीवन बचाता है, लोगों को इससे निपटने की शक्ति देता है, उन्हें न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि समुदायों के रूप में भी स्वस्थ होने और पुनर्निर्माण के लिए जगह देता है। इसलिए सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल प्रदाताओं, स्कूल कर्मचारियों और सामुदायिक समूहों सहित सभी के लिए एक साथ आना आवश्यक है। साथ मिलकर काम करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सबसे कमज़ोर लोगों को उनकी ज़रूरत के अनुसार सहायता मिले और साथ ही सभी की भलाई की रक्षा भी हो।


साक्ष्य और समुदाय-आधारित हस्तक्षेपों में निवेश करके, हम तत्काल मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं, दीर्घकालिक सुधार को बढ़ावा दे सकते हैं, और लोगों और समुदायों को अपने जीवन का पुनर्निर्माण करने और फलने-फूलने के लिए सशक्त बना सकते हैं।
दुनिया इस समय एक कठिन दौर से गुज़र रही है और भले ही आप घटनाओं से सीधे तौर पर प्रभावित न हों, फिर भी इससे निपटना बहुत मुश्किल लग सकता है। मदद माँगना ठीक है, चाहे आप या कोई और किसी भी स्थिति से गुज़र रहा हो।


हो सकता है कि हमारे पास वैश्विक स्तर पर अपनी इच्छानुसार सब कुछ प्रभावित करने या बदलने की शक्ति न हो। लेकिन कुछ चीज़ें हैं जो हम खुद को और दूसरों को वर्तमान घटनाओं के सामने अभिभूत और निराश महसूस करने से बचाने के लिए कर सकते हैं।


इस विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, शामिल होने के कई तरीके हैं।

प्रोफेसर डॉ. मधुकर कटियार ने आगे कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग आपदाओं और आपात स्थितियों से प्रभावित हुए हैं और हैं। आपदा प्रभावित लगभग एक-तिहाई लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। आपदाओं और आपात स्थितियों के कारण होने वाले मानसिक स्वास्थ्य विकारों के लिए पेशेवरों के विशेष कौशल, ज्ञान और योग्यता की आवश्यकता होती है। अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देश और रिपोर्ट आपात स्थितियों के दौरान मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता (एमएचपीएसएस) प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों, सहायता रूपों और कार्यों की अनुशंसा करते हैं। आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए पेशेवरों और अन्य लोगों द्वारा "एक व्यापक पुनर्विचार" की आवश्यकता होती है। आपात स्थितियों और आपदाओं के प्रभाव विविध और बहुआयामी होते हैं। प्रभावित लोगों और तैनात सहायकों दोनों के लिए।



मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश शंकर ने बताया कि इस वर्ष का विषय यह भी उजागर करता है कि ये ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ मानसिक स्वास्थ्य विकार अधिक बार हो सकते हैं, इनमें से कई प्रभावित लोगों को पेशेवर मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता है, और आवश्यक सहायता उन तक पहुँचनी चाहिए। डब्ल्यूएफएमएच का यह भी दायित्व है कि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक नेताओं, सामाजिक नेताओं और अध्यक्षों से इन लोगों के लिए पर्याप्त सहायता का अनुरोध करे, ताकि लोगों को आवश्यक पेशेवर सहायता सर्वोत्तम संभव तरीके से प्राप्त हो सके। इसके लिए सभी प्रकार के संकटों के लिए अग्रिम योजना बनाने और शिक्षा, आगे के प्रशिक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य ज्ञान एवं दक्षताओं के क्षेत्रों में अग्रिम कार्यान्वयन की आवश्यकता होती है। लगातार आघात के संपर्क में रहना, साथ ही अत्यधिक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सहायता प्रदान करने का दबाव, सभी पेशेवरों के मानसिक स्वास्थ्य पर भारी बोझ डाल सकता है। इसलिए डब्ल्यूएफएमएच इन कर्मचारियों पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करता है।


रामा मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरजा कटियार ने कहा कि आपात स्थितियों से प्रभावित लगभग सभी लोग मनोवैज्ञानिक संकट का अनुभव करते हैं, जो आमतौर पर समय के साथ कम हो जाता है। पिछले 10 वर्षों में युद्ध या संघर्ष का अनुभव करने वाले पाँच में से एक व्यक्ति (22%) को अवसाद, चिंता, अभिघातज के बाद का तनाव विकार, द्विध्रुवी विकार या सिज़ोफ्रेनिया है।• आपात स्थितियाँ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को महत्वपूर्ण रूप से बाधित करती हैं और गुणवत्तापूर्ण देखभाल की उपलब्धता को कम करती हैं।• गंभीर मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोग आपात स्थितियों के दौरान विशेष रूप से असुरक्षित होते हैं और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और अन्य बुनियादी ज़रूरतों तक पहुँच की आवश्यकता होती है।हर साल, लाखों लोग सशस्त्र संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं जैसी आपात स्थितियों से प्रभावित होते हैं। ये संकट परिवारों, आजीविका और आवश्यक सेवाओं को बाधित करते हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं। लगभग सभी प्रभावित लोग मनोवैज्ञानिक संकट का अनुभव करते हैं। कुछ लोग आगे चलकर अवसाद या अभिघातज के बाद के तनाव विकार जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का विकास करते हैं।आपात स्थितियाँ मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों और गरीबी एवं भेदभाव जैसी सामाजिक समस्याओं को और बदतर बना सकती हैं। ये नई समस्याओं को भी जन्म दे सकती हैं, जैसे परिवार का अलग होना और हानिकारक पदार्थों का सेवन।


मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय महेंद्रु ने कहा अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देश आपात स्थितियों के दौरान मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता (एमएचपीएसएस) प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की सिफारिश करते हैं, जिनमें सामुदायिक स्वयं सहायता और संचार से लेकर मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा और नैदानिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल तक शामिल हैं। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के साथ तैयारी और एकीकरण प्रभावों को कम करने के लिए आवश्यक हैं। देश आपातकालीन स्थितियों का उपयोग मानसिक स्वास्थ्य में निवेश करने के अवसर के रूप में भी कर सकते हैं, तथा प्राप्त होने वाली बढ़ी हुई सहायता और ध्यान का लाभ उठाकर दीर्घावधि के लिए बेहतर देखभाल प्रणालियां विकसित कर सकते हैं।

The post Press Conference by IMA Kanpur on World Mental Health Day first appeared on Next Life.

]]>
541
विश्व दृष्टि दिवस पर IMA Kanpur द्वारा वॉकथॉन का आयोजन l https://nextlifenews.in/ima-kanpur-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-kanpur-2 Thu, 09 Oct 2025 15:49:54 +0000 https://nextlifenews.in/?p=529

09 Oct 2025, Kanpur : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा ने कानपुर ऑप्थाल्मिक सोसाइटी के सहयोग से, "विश्व दृष्टि दिवस", के अवसर पर एक जागरूकता वॉकथॉन का सफल आयोजन किया।

इस वर्ष की थीम , #अपनी आंखों से प्यार, के तहत यह कार्यक्रम आमजन को नेत्र सुरक्षा और नियमित नेत्र जांच के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

वॉकथॉन का शुभारंभ गुरुवार सुबह 7:45 बजे IMA भवन, परेड से हुआ। यह रैली बड़ा चौराहा तक गई और पुनः आई.एम.ए. भवन पर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नेत्र रोग विशेषज्ञों, मेडिकल विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन में डॉ. नंदिनी रस्तोगी (अध्यक्ष, आई.एम.ए.), डॉ. विकास मिश्रा (सचिव, आई.एम.ए), डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (अध्यक्ष, आई.एम.ए 2025-26), डॉ. शालिनी मोहन (सचिव, आई.एम.ए. 2025-26), डॉ. विशाल सिंह (वित्त सचिव, 2025-26), डॉ. संगीता शुक्ला (अध्यक्ष, KOS), डॉ. आकाशा सिन्हा (सचिव, KOS) और डॉ. अपर्णा महेन्द्रु (वित्त सचिव, KOS) की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की व्यवस्था की गई। वॉकथॉन के माध्यम से IMA एवं KOS ने यह संदेश दिया कि “अपनी आंखों का ध्यान रखें, क्योंकि दृष्टि ही जीवन का प्रकाश है।”

The post विश्व दृष्टि दिवस पर IMA Kanpur द्वारा वॉकथॉन का आयोजन l first appeared on Next Life.

]]>
529
IMA Lucknow organised state level refresher course and CME https://nextlifenews.in/ima-lucknow-organised-state-level-refresher-course-and-cme/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-lucknow-organised-state-level-refresher-course-and-cme Sun, 21 Sep 2025 16:21:45 +0000 https://nextlifenews.in/?p=514

21 Sep 2025, Lucknow: आई एम ए लखनऊ की स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स और CME प्रोग्राम का सुबह 9:30 बजे से 5:30 बजे तक का आयोजन हुआ जिसमें कुल 17 मेडिकल टॉपिक कवर हुए जिसमें समय-समय की बीमारियों तथा हृदय से संबंधित कैंसर की आखिरी स्टेज में डायबिटीज विषय पर चर्चा हुई ।

इस संगोष्ठी में 80 से 100 डॉक्टर ने भाग लिया । प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर NB Singh मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ व वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष zone 3 IMA U.P स्टेट के द्वारा किया गया । डॉक्टर सरिता सिंह, अध्यक्ष IMA लखनऊ के द्वारा आए हुए अतिथियों को स्वागत किया गया ।

डॉक्टर जेडी रावत साइंटिफिक कमेटी अध्यक्ष, डॉ विनीता मित्तल पूर्व अध्यक्ष, डॉ मनोज कुमार अस्थाना , निर्वाचित अध्यक्ष ने प्रोग्राम की सराहना की और कहां की इस से डॉक्टरों की नॉलेज बढ़ती है इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए । डॉ संजय सक्सेना, सचिव ने स्वच्छ एवं स्वस्थ लखनऊ बनाने की बात कही ।

इस मौके पर Dr.शाश्वत विद्याधर , डॉ आर बी सिंह, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ गुरमीत सिंह, डॉक्टर आलोक महेश्वरी, डॉ रामा श्रीवास्तव, डॉ सुमित सेठ आदि लखनऊ के काफी सदस्य उपस्थित थे ।

डॉक्टर संजय सक्सेना, सचिव IMA लखनऊ ने प्रोग्राम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया

The post IMA Lucknow organised state level refresher course and CME first appeared on Next Life.

]]>
514
IMA, कानपुर शाखा एवं IDA (Indian Dental Association) कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन । https://nextlifenews.in/ima-ida-indian-dental-association/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-ida-indian-dental-association Mon, 01 Sep 2025 05:30:36 +0000 https://nextlifenews.in/?p=467

31 Aug 2025, Kanpur Indian Medical Association (IMA), कानपुर शाखा एवं Indian Dental Association (IDA) कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को गैंगेस क्लब, आर्यनगर, कानपुर में किया गया। इस आयोजन में IMA सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस स्पोर्ट्स इवेंट में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा स्विमिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी द्वारा किया गया तथा समापन अवसर के मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर, आईएमए अध्य्क्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, सचिव विकास मिश्रा, वित्त सचिव डॉ दीपक श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव डॉ निशांत सक्सेना, संयुक्त क्रीड़ा सचिव डॉ मानव लूथरा ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

IMA कानपुर हमेशा से अपने सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली, खेलकूद एवं आपसी सौहार्द के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का यह आयोजन सभी के लिए यादगार अनुभव साबित हुआ।

प्रतियोगिता परिणाम (Results)
बैडमिंटन (Singles – Gents & Ladies)
0–15 वर्ष: बॉयज
विजेता – प्रत्यूष त्रिपाठी
उपविजेता – सिद्धांत जौहरी

0–15 वर्ष: गर्ल्स
विजेता – अनन्या बाजपेई
उपविजेता – समायरा गुप्ता

0–15 वर्ष: बॉयज डबल्स
विजेता – देवांश गुप्ता, प्रत्यूष त्रिपाठी
उपविजेता – वानी जे, आदित्य

0–15 वर्ष: गर्ल्स डबल्स
विजेता – अंबिका परवानी, दिशा श्रीवास्तव

16–25 वर्ष: गर्ल्स
विजेता – पूर्वी गुप्ता
उपविजेता – सुविज्ञा त्रिपाठी

16–25 वर्ष: गर्ल्स डबल्स
विजेता – अनुष्का , अनन्या
उपविजेता – सुविज्ञा, पूर्वी

पुरुष एकल
विजेता – डॉ. मानव
उपविजेता – डॉ. दक्ष

महिला एकल
विजेता – डॉ. वृंदा
उपविजेता – डॉ. राशि

पुरुष डबल्स
विजेता – डॉ. मानव, डॉ. अथर्व
उपविजेता – डॉ. प्रमोद, डॉ. संकष

महिला डबल्स
विजेता – डॉ. रिचा, डॉ वृंदा
उपविजेता – डॉ. कोमल, डॉ राशि

मिक्स डबल्स
विनर - डॉ बिपिन, डॉ वृंदा
उपविजेता - डॉ मानव, डॉ नीति

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: पुरुष
विजेता – डॉ. निर्भय सक्सेना
उपविजेता – डॉ. बिपिन

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: पुरुष डबल्स
विजेता – डॉ. निर्भय सक्सेना, डॉ आर के दवे
उपविजेता – डॉ. दिनेश मर्तोलिया, डॉ अम्बरीष गुप्ता

50 वर्ष एवं उससे ऊपर: मिक्स डबल्स
विजेता – डॉ. अम्बरीष गुप्ता, डॉ श्रुति गुप्ता
उपविजेता – डॉ. अथर्व, डॉ श्रुति

स्विमिंग (Singles – Gents & Ladies)
महिला वर्ग (25 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – अद्विका वर्मा (प्रथम)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – अद्विका वर्मा (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – अद्विका वर्मा (प्रथम)

महिला वर्ग (25–50 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – शकीना खान (प्रथम)
* 50 मी. फ्रीस्टाइल – शकीना खान (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – शकीना खान (प्रथम), सलोनी रस्तोगी (द्वितीय)

महिला वर्ग (50 वर्ष से अधिक)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – नीरज लत्ता (प्रथम)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – नीरज लत्ता (प्रथम)

पुरुष वर्ग (25 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – अर्णव भूषण (प्रथम), अभिग्यान भूषण व मोहम्मद जायेद (द्वितीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – अभिग्यान भूषण (प्रथम), अर्णव भूषण (द्वितीय)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – अर्णव भूषण (प्रथम), अभिग्यान भूषण (द्वितीय)

पुरुष वर्ग (40 वर्ष से कम आयु)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. कार्तिक अग्रवाल
(प्रथम), डॉ. अनीमेष सिंह (द्वितीय), डॉ. अनुज गुप्ता (तृतीय)

पुरुष वर्ग (40–55 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. इंदरजीत आहूजा (प्रथम), डॉ. रजनेश साहू (द्वितीय), डॉ. चेतन सिंह (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. इंदरजीत आहूजा (प्रथम), डॉ. रजनेश साहू (द्वितीय), डॉ. अपूर्व अग्रवाल (तृतीय)

पुरुष वर्ग (55–70 वर्ष)
* 25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. दिलीप अग्रवाल (प्रथम), डॉ. पी.के. अग्रवाल (द्वितीय), डॉ. अम्बरीश गुप्ता (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. पंकज कपूर (प्रथम), डॉ. पी.के. अग्रवाल (द्वितीय), डॉ. दिलीप अग्रवाल (तृतीय)

पुरुष वर्ग (70 वर्ष से अधिक)
25 मी. फ्रीस्टाइल – डॉ. आर.के. दवे (प्रथम), डॉ. धीरेंद्र कुमार (द्वितीय), डॉ. उमाशंकर कुरेल (तृतीय)
* 25 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक – डॉ. उमाशंकर कुरेल (प्रथम)
* 25 मी. बैकस्ट्रोक – डॉ. धीरेंद्र कुमार (प्रथम)

टेबल टेनिस प्रतियोगिता परिणाम
1. पुरुष एकल (Men Single)
* विजेता – डॉ. मानव लुंध
* उपविजेता – अभिषेक एस. चौहान

2. पुरुष युगल (Men Double)
* विजेता – डॉ. राहुल कपूर / डॉ. अभिषेक एस. चौहान
* उपविजेता – डॉ. मोनस / डॉ. अंकित सक्सेना

3. महिला एकल (Women Single)
* विजेता – डॉ. कोमल
* उपविजेता – डॉ. राशि

4. मिश्रित युगल (Mixed Double)
* विजेता – डॉ. बिपिन / डॉ. नव्या
* उपविजेता – डॉ. मानव शुक्ला / डॉ. कोमल

5. बालक वर्ग (Kids TT)
* विजेता – नव्या
* उपविजेता – संभव

6. पुरुष (50 वर्ष से अधिक) युगल (Men 50+ Double)
* विजेता – डॉ. दवे / डॉ. धीरेंद्र
* उपविजेता – डॉ. बिपिन / डॉ. अरविंद

7. पुरुष (50 वर्ष से अधिक) एकल (Men 50+ Single) – सेमीफाइनल
* सेमीफाइनल 1: डॉ. दवे बनाम डॉ. बिपिन
* सेमीफाइनल 2: डॉ. के.के. श्रीवास्तव बनाम डॉ. मनीष तिवारी

चेस
विजेता डॉ निशांत सौरभ सक्सेना
उपविजेता - नाथ

कैरम
विजेता डॉ निशांत सौरभ सक्सेना
उपविजेता डॉ दीपिका श्रीवास्तव

बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर पुरुष
डॉ बिपिन जीत सिंह सलूजा

बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर महिला
डॉ वृंदा

आईडीए से बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर पुरूष
डॉ मानस शुक्ला

आईडीए से बेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर महिला
डॉ कोमल परनानी

लॉन टेनिस
विजेता - डॉ गौरव दुबे , डॉ संजय सिंघवी

The post IMA, कानपुर शाखा एवं IDA (Indian Dental Association) कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन । first appeared on Next Life.

]]>
467
IMA कानपुर ने Fortis Memorial Research Institute, गुरुग्राम के सहयोग से CME कार्यक्रम का आयोजन किया। https://nextlifenews.in/ima-fortis-memorial-research-institute/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-fortis-memorial-research-institute Mon, 01 Sep 2025 05:20:06 +0000 https://nextlifenews.in/?p=457

31 Aug 2025, Kanpur – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा ने फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम के सहयोग से जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार, टेम्पल ऑफ सर्विस, कानपुर में एक वैज्ञानिक सीएमई (CME) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गुर्दा (किडनी) रोगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार एवं नवीनतम जानकारी साझा की।

इस वैज्ञानिक सीएमई कार्यक्रम का समन्वयन आईएमए सचिव डॉ. विकास मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के चेयरपर्सन वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. डी.के. सिन्हा एवं डॉ. समीर गोयल थे।

कार्यक्रम के मुख्य विषय इस प्रकार रहे:
1. क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) मरीजों के जीवन की गुणवत्ता कैसे बेहतर करें
वक्ता: डॉ. हिमांशु वर्मा (डायरेक्टर – वैस्कुलर एवं एंडोवास्कुलर सर्जरी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम)

2. किडनी रोगों की रोकथाम (Preventing Kidney Disease)
वक्ता: डॉ. सलील जैन (सीनियर डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष – नेफ्रोलॉजी व रीनल ट्रांसप्लांट, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम)l

आज की सीएमई में वक्ताओं ने बताया कि :
डॉ. सलील जैन, सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी, नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट: “किडनी रोग से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका है रोकथाम। जीवनशैली में बदलाव, नियमित जांच और समय पर हस्तक्षेप से भारत में रोग का बोझ काफी कम किया जा सकता है।”

डॉ. प्रदीप बंसल, डायरेक्टर, यूरोलॉजी: “किडनी ट्रांसप्लांट में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे मरीजों को नई आशा और लंबी आयु मिल रही है। हमारा एकीकृत दृष्टिकोण केवल क्लिनिकल उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि मरीज-केंद्रित देखभाल भी सुनिश्चित करता है।”

डॉ. हिमांशु वर्मा, डायरेक्टर, वैस्कुलर सर्जरी: “क्रॉनिक किडनी डिजीज एक साइलेंट कंडीशन है, जो जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। जागरूकता और बहु-विषयक देखभाल के माध्यम से हम मरीजों को स्वस्थ और लंबा जीवन जीने में मदद कर सकते हैं।”

इस अवसर पर आईएमए कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी एवं सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी चिकित्सकों एवं सदस्यों से सक्रिय सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।

The post IMA कानपुर ने Fortis Memorial Research Institute, गुरुग्राम के सहयोग से CME कार्यक्रम का आयोजन किया। first appeared on Next Life.

]]>
457
IMA भवन, कानपुर में पुलिस कर्मियों हेतु मोटापा जागरूकता शिविर का आयोजन । https://nextlifenews.in/ima-8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-8 Sat, 30 Aug 2025 14:15:36 +0000 https://nextlifenews.in/?p=445

30 अगस्त 2025, कानपुर, IMA कानपुर शाखा द्वारा आज पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, टेंपल ऑफ सर्विस आईएमए भवन, परेड कानपुर में "मोटापा जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में कार्यरत कर्मियों को मोटापे से जुड़ी चुनौतियों, बीमारियों और उनके बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था।

शिविर में प्रख्यात चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मोटापा आज के समय की सबसे गंभीर जीवनशैली जनित समस्याओं में से एक है। यह न केवल शारीरिक क्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक, नींद संबंधी विकार और जोड़ों की बीमारियों का भी प्रमुख कारण बनता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी और तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, जिसके कारण वे अक्सर अनियमित खानपान और व्यायाम की कमी से ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें संतुलित आहार, नियमित शारीरिक व्यायाम, योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

स्वास्थ्य जांच और परामर्श:
शिविर में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों का बीएमआई (Body Mass Index) परीक्षण
एच बी ए 1 सी
लिवर फाइब्रोस्कैन
बॉडी मास विश्लेषण
रक्तचाप एवं शुगर जांच
हृदय रोगों से संबंधित ईसीजी जांच
नेत्र परीक्षण व अन्य जांचे चिकित्सकीय परीक्षण के बाद की गई।
साथ ही, प्रत्येक प्रतिभागी को उनके स्वास्थ्य के अनुरूप व्यक्तिगत परामर्श और आहार संबंधी सुझाव भी दिए गए।

आई.एम.ए. और पुलिस विभाग का संदेश:
आई.एम.ए. कानपुर के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों का स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है। ऐसे शिविरों से पुलिस बल को न केवल बीमारियों से बचाव की जानकारी मिलेगी बल्कि वे अपनी फिटनेस और कार्यक्षमता को भी लंबे समय तक बनाए रख पाएंगे। पुलिस - विभाग के अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि पुलिस बल स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रह सके।

सहभागिता:
शिविर में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और सभी ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। इसके साथ ही आयोजित किए गए जागरूकता व्याख्यान में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि मोटापा बढ़ती हुई सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती मोटापा 21वीं सदी की सबसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बनकर उभर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मोटापे को एक दीर्घकालिक और जटिल रोग माना है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि टाइप-2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग स्ट्रोक और कम जीवन-प्रत्याशा से जुड़ा हुआ है।

मोटापे के मुख्य कारण :
अस्वस्थ आहार - जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड का अधिक सेवन
निष्क्रिय जीवनशैली और शारीरिक गतिविधि की कमी
आनुवंशिक और हार्मोनल कारक
पर्यावरणीय और सामाजिक-आर्थिक कारण

कार्रवाई की आवश्यकता
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि मोटापा रोकथाम और नियंत्रण योग्य है, जिसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, जीवनशैली में बदलाव और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय उपचार से नियंत्रित किया जा सकता है। समय पर जागरूकता और हस्तक्षेप से मोटापे से जुड़ी बीमारियों का बोझ काफी हद तक कम किया जा सकता है।

"मोटापा केवल सौंदर्य से जुड़ा मुद्दा नहीं है-यह एक चिकित्सकीय स्थिति है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। जन-जागरूकता, नीतिगत बदलाव और सामुदायिक पहल इस महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।"

स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना
शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना
स्वास्थ्य जांच को सुलभ बनाना
मोटापे से ग्रस्त लोगों को परामर्श और चिकित्सकीय सहयोग प्रदान करना।

आज के शिविर का उद्‌घाटन दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, श्री एस. एम. कासिम आबिदी डी.सी.पी. क्राइम कानपुर, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी चेयरमैन डॉ. वी सी. रस्तोगी, आई.एम.ए. के उपाध्यक्ष डॉ .कुणाल सहाय एवं एवं अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस शिविर में शहर के निम्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की/ डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. वी.सी. रास्तोगी, डॉ एसी अग्रवाल, डॉ वृजमोहन, डॉ वी.के. कपूर,डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. राहुल कपूर, डॉ अनुराग मेहरोत्रा, डॉ कुणाल सहाय, डॉ. प्रीति आहूजा, डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ कीर्ति जलोटा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

हड्डीरोग, बीएमडी टेस्ट:-
डॉ संजय रस्तोगी, डॉ दीपक श्रीवास्तव, नेत्र रोग एवं फंडस परीक्षा, डॉ. शालिनी मोहन और टीम एच बी ए 1 सी-सौजन्य-डॉ. ए.सी. अग्रवाल)

बीएमआई:- (सौजन्य -डॉ नंदिनी रस्तोगी)
लिवर फाइब्रोस्कैनः = (सौजन्य-डॉ कुणाल सहाय)
ईसीजी:- सौजन्य - डॉ निहलानी / डॉ कुणाल सहाय

पैथोलॉजी:-
सौजन्य डॉ सुरजीत सिंह आहूजा एचबी + शुगर की जांचे निःशुल्क प्रदान की गई अन्य जांचों पर 50% की छूट प्रदान की गई।

और शिविर के अंत में समस्त पुलिस कर्मियों को सीपीआर की ट्रेनिंग डॉ सुनीत गुप्ता एवं डॉ प्रदीप टंडन द्वारा दी गई। इस अवसर पर 300 से अधिक पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में कुल 300 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमें से बॉडी मास की जांच 112 , शुगर की जांच 160, बीसीए की जांच 80, फाइबर स्कैन की जांच 88, बीएमडी की जांच 82 एवं ईसीजी की जांच 80 मरीजों ने जांच करवाई ।

The post IMA भवन, कानपुर में पुलिस कर्मियों हेतु मोटापा जागरूकता शिविर का आयोजन । first appeared on Next Life.

]]>
445
IMA कानपुर के वर्षिक चुनाव 2025-26 की घोषणा । https://nextlifenews.in/ima-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2025-26-%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-2025-26-%25e0%25a4%2595 https://nextlifenews.in/ima-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2025-26-%e0%a4%95/#respond Sat, 30 Aug 2025 14:03:11 +0000 https://nextlifenews.in/?p=435

दिनांक 29 अगस्त 2025, कानपुर, IMA कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2025-2026 की जिम्मेदारी नई समिति को सौंपी गई है। चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया एवं सचिव डॉक्टर जे एस कुशवाहा और अन्य मेंबर डॉ. ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल एवं डॉ वी के कपूर को चुना गया है। आईएमए की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इनको चुना गया।

इस संबंध में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को सांय 4-00 बजे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए भवन, 37/7, परेड कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया।। इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया आई०एम०ए० कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा, चुनाव समिति के सचिव डॉ. जे एस कुशवाहा, डॉ. ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल एवं डॉ वी के कपूर सदस्य चुनाव समिति आईएमए कानपुर ने संबोधित किया।

आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए बताया की आईएमए कानपुर के 2025 2026 के चुनाव के संबंध में इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। इस संबंध में चुनाव समिति विस्तार से चुनाव कार्यक्रम को बताएगी।

चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया ने बताया की पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी चुनाव EVM द्वारा कराए जाएंगे तथा रिजल्ट 1 घंटे में निकल जाएगा और ये चुनाव अपने ही आई एम ए भवन टेंपल ऑफ सर्विस में कराए जाएंगे। EVM द्वारा चुनाव करवाने में कानपुर शाखा भारत में आईएमए की पहली शाखा है। वर्त्तमान चुनाव समिति ने सद्भावना और पारिवारिक माहौल में चुनाव कराने का संकल्प लिया है। इस वर्ष आई०एम०ए० कानपुर के वार्षिक चुनाव में कुल 2422 सदस्य भाग लेगें ।

चुनाव समिति के सचिव डॉक्टर जे एस कुशवाहा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 1 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक नामांकन पत्र आईएमए कानपुर के ऑफिस में जमा किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 सितंबर 2025 को की जाएगी। 10 सितंबर 2025 को सायं 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।

वोटिंग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह रविवार 28 सितंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आईएमए भवन टेंपल ऑफ सर्विस 37/7 परेड कानपुर में आयोजित होगी।

इस बार चुनाव समिति ने चुनाव के संबंध में सख्त नियम बनाए है जिसका सभी को पालन करना होगा। IMA द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों के बिना मतदान संभव नहीं हो सकेगा। सोशल मीडिया के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का प्रयोग नही कर सकता, अगर कोई भी कैंडिडेट एवम उसका सपोर्टर भी प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कही भी बैनर, होर्डिंग और पोस्टर का प्रयोग नही कर सकता है।

चुनाव समिति मेंबर डॉ. ए के श्रीवास्तव. डॉ राजेश अग्रवाल एवं डॉ. वी के कपूर ने बताया कि चुनाव निम्न पदों के लिये कराए जाएंगे-एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, चार उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, वैज्ञानिक सचिव, सम्पत्ति सचिव पुस्तकालय सचिव, सांस्कृतिक सचिव, एवं क्रीडा सचिव के अतिरिक्त 48 सदस्य कार्यकारिणी के हेतु चुने जाएंगे।

चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी तथा संपूर्ण कार्यवाही को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की जाएगी। आचार संहिता 25 अगस्त 2025 से लागू हो गई है और जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनको आचार संहिता का पालन करना होगा अन्यथा अयोग्य घोषित किया जा सकता है। इलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों द्वारा ऊपर लिखे गए बिंदुओं को सहमति से अपनाया गया। चुनाव समिति के सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है।

The post IMA कानपुर के वर्षिक चुनाव 2025-26 की घोषणा । first appeared on Next Life.

]]>
https://nextlifenews.in/ima-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2025-26-%e0%a4%95/feed/ 0 435
IMA Kanpur एवं ‘परिवर्तन’ संस्था का संयुक्त वृक्षारोपण अभियान https://nextlifenews.in/ima-kanpur/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-kanpur Sun, 17 Aug 2025 16:13:29 +0000 https://nextlifenews.in/?p=423

17-Aug-25, Kanpur, पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा एवं परिवर्तन संस्था द्वारा एक विशेष “मानसून वृक्षारोपण अभियान 2025” का आयोजन आगामी रविवार, 17 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक प्रसाद परिवर्तन फार्म, बिठूर में संपन्न होगा।



आई.एम.ए. कानपुर की ओर से बताया गया कि यह अभियान विशेष रूप से आई.एम.ए. सदस्यों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें प्रत्येक सदस्य अपने हाथों से पौधारोपण करा। पौधों की देखभाल और पोषण की जिम्मेदारी परिवर्तन संस्था द्वारा की जाएगी, जब तक वे एक पूर्ण विकसित वृक्ष का रूप नहीं ले लेते।



इस अवसर पर आई.एम.ए. कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय रस्तोगी, तथा परिवर्तन संस्था के संस्थापक श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण जीवन और प्रकृति दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की।



कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि यह पहल न केवल शहर को हरित बनाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थायी पर्यावरणीय धरोहर भी साबित होगी।



इस वृक्षारोपण अभियान में निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ए. सी. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रीता मित्तल, डॉ. रेणु सिंह गहलोत, डॉ. रोली मोहन, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. आशा अग्रवाल,डॉ. वी. एस. शर्मा, डॉ. पूर्णिमा दीक्षित, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. जोगेंद्र सिंह और डॉ. ए. के. श्रीवास्तव l

The post IMA Kanpur एवं ‘परिवर्तन’ संस्था का संयुक्त वृक्षारोपण अभियान first appeared on Next Life.

]]>
423