Medicine - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Thu, 30 Oct 2025 15:27:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Medicine - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 GSVM Medical College, Kanpur में होगा 42nd UPAPICON 2025 https://nextlifenews.in/42nd-upapicon-2025/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=42nd-upapicon-2025 Thu, 30 Oct 2025 14:06:27 +0000 https://nextlifenews.in/?p=593

30 OCT 2025, Kanpur: जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में होगा प्रदेश का प्रतिष्ठित 42वाँ UPAPICON 2025 सम्मेलन कानपुर।
जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में 1 व 2 नवम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (API) के तत्वावधान में राज्य का प्रतिष्ठित 42वाँ UPAPICON 2025 सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन API कानपुर शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-प्रदेश के 500 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक, विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग लेंगे।



मुख्य अतिथि होंगे डॉ. ज्योतिमय पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (API)।
गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे डॉ. शेखर चक्रवर्ती, गवर्निंग काउंसिल सदस्य, API।
कार्यक्रम के संरक्षक होंगे डॉ. संजय काला, प्राचार्य एवं डीन, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर।



आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. संजय टंडन, सचिव डॉ. एस.पी. चौधरी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा, आयोजन सचिव डॉ. एस.के. गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ. सोहम अग्रवाल।
डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. पी. शिवहरे, डॉ. ए.पी. गुप्ता, डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. एम.एस. सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अनिल कुमार निम, डॉ. रीता सिंह, डॉ. विशाल गुप्ता एवं मेडिसिन विभाग के अन्य संकाय सदस्य शामिल हैं।



सम्मेलन में आंतरिक चिकित्सा की विभिन्न शाखाओं — कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, रुमेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पल्मोनोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन — पर शैक्षणिक सत्र होगा।
साथ ही EEG इंटरप्रिटेशन, PFT, इंसुलिन थेरेपी और एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग (ABPM) पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप भी आयोजित की जाएँगी।



UPAPICON 2025 का उद्देश्य चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने अनुभव और अनुसंधानों का साझा कर सकें।


यह आयोजन आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, शोध और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देगा तथा कानपुर को चिकित्सा उत्कृष्टता के राष्ट्रीय मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाएगा।

The post GSVM Medical College, Kanpur में होगा 42nd UPAPICON 2025 first appeared on Next Life.

]]>
593