Ophthalmology - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Thu, 09 Oct 2025 15:54:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Ophthalmology - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 विश्व दृष्टि दिवस पर IMA Kanpur द्वारा वॉकथॉन का आयोजन l https://nextlifenews.in/ima-kanpur-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-kanpur-2 Thu, 09 Oct 2025 15:49:54 +0000 https://nextlifenews.in/?p=529

09 Oct 2025, Kanpur : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा ने कानपुर ऑप्थाल्मिक सोसाइटी के सहयोग से, "विश्व दृष्टि दिवस", के अवसर पर एक जागरूकता वॉकथॉन का सफल आयोजन किया।

इस वर्ष की थीम , #अपनी आंखों से प्यार, के तहत यह कार्यक्रम आमजन को नेत्र सुरक्षा और नियमित नेत्र जांच के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

वॉकथॉन का शुभारंभ गुरुवार सुबह 7:45 बजे IMA भवन, परेड से हुआ। यह रैली बड़ा चौराहा तक गई और पुनः आई.एम.ए. भवन पर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नेत्र रोग विशेषज्ञों, मेडिकल विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन में डॉ. नंदिनी रस्तोगी (अध्यक्ष, आई.एम.ए.), डॉ. विकास मिश्रा (सचिव, आई.एम.ए), डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (अध्यक्ष, आई.एम.ए 2025-26), डॉ. शालिनी मोहन (सचिव, आई.एम.ए. 2025-26), डॉ. विशाल सिंह (वित्त सचिव, 2025-26), डॉ. संगीता शुक्ला (अध्यक्ष, KOS), डॉ. आकाशा सिन्हा (सचिव, KOS) और डॉ. अपर्णा महेन्द्रु (वित्त सचिव, KOS) की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की व्यवस्था की गई। वॉकथॉन के माध्यम से IMA एवं KOS ने यह संदेश दिया कि “अपनी आंखों का ध्यान रखें, क्योंकि दृष्टि ही जीवन का प्रकाश है।”

The post विश्व दृष्टि दिवस पर IMA Kanpur द्वारा वॉकथॉन का आयोजन l first appeared on Next Life.

]]>
529