Orthopaedics - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Sun, 03 Aug 2025 10:43:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Orthopaedics - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 IMA एवं कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन का निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन । https://nextlifenews.in/ima-7/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-7 Sun, 03 Aug 2025 10:36:09 +0000 https://nextlifenews.in/?p=391

03-08-25, Kanpur, दिन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान पर बोन एण्ड ज्वाइन्ट सप्ताह के उपलक्ष्य पर एक निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन IMA भवन टेंपल ऑफ सर्विस 37/7 परेड कानपुर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ० वी. सी. रस्तोगी चेयर मैंन कम्युनिटी सब कमेटी , डॉ० निर्भय सक्सेना अध्यक्ष कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन, डॉ० विकास मिश्रा, सचिव आईएमए कानपुर डॉ० दीपक श्रीवास्तव आर्थोपेडिक सर्जन संयोजक, डॉ० अजीत तिवारी सचिव कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं डॉ के के त्रिपाठी एवं डॉ. राहुल कपूर आदि वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया ।

इस शिविर में 80 मरीजों ने बीएमडी मशीन द्वारा अपने हड्डियों में कैल्शियम की जांच कराई एवं वरिष्ठ विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा हड्डी रोग के उपचार के लिए परामर्श प्राप्त किया। मरीजों को फिजियोथेरेपिस्ट मनोज कुमार द्वारा जरूरी एक्सरसाइज भी बताई गई।

The post IMA एवं कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन का निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन । first appeared on Next Life.

]]>
391