Public Health - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Wed, 02 Jul 2025 06:15:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png Public Health - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 विश्व रक्तदाता दिवस एवं वर्ल्ड सर्जन वीक के उपलक्ष्य में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन https://nextlifenews.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b5 Sat, 14 Jun 2025 12:01:07 +0000 https://nextlifenews.in/?p=200

14 जून 2025, कानपुर । आज विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के अवसर पर, IMA Charitable Blood Centre, Kanpur के सहयोग से Kanpur Surgical Club (Association of Surgeons of India – ASI और UP-ASI की सिटी शाखा) द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह 8 जून से 15 जून तक मनाए जा रहे वर्ल्ड सर्जन वीक की श्रृंखला में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य है – जनमानस को सर्जनों की सामाजिक भूमिका से जोड़ना, और "सर्जन सिर्फ ऑपरेशन ही नहीं, जीवनदान भी करते हैं" यह संदेश फैलाना।

शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख सर्जन:
डॉ. एस. के. मिश्रा– Past President, ASI Headquarter एवं Kanpur Surgical Club
डॉ. दीपक अग्रवाल– अध्यक्ष, Kanpur Surgical Club
डॉ. यू. सी. सिन्हा– Past President, Kanpur Surgical Club
डॉ. वी. के. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, UP-ASI
डॉ. शिवांशु मिश्रा– सचिव, Kanpur Surgical Club
डॉ. के. जी. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, Kanpur Surgical एवं अनेक वरिष्ठ व युवा सर्जनगण

इस आयोजन में IMA Kanpur की भी सक्रिय भागीदारी रह
डॉ. नंदिनी रस्तोगी – अध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. विकास मिश्रा – सचिव, IMA Kanpur
डॉ. दीपक श्रीवास्तव– कोषाध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला– चेयरपर्सन, IMA Kanpur
डॉ. के. एस. गुप्ता – मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, IMA Blood Centre

The post विश्व रक्तदाता दिवस एवं वर्ल्ड सर्जन वीक के उपलक्ष्य में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन first appeared on Next Life.

]]>
200
हीट वेव से सावधान रहें – गर्मी से बचाव ही सुरक्षा है l https://nextlifenews.in/%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0 Thu, 12 Jun 2025 06:43:01 +0000 https://nextlifenews.in/?p=192

11 जून 2025, कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा, आज दिनांक 11 जून 2025, दिन बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे आईएमए भवन (सेवा मंदिर), 37/7, परेड कानपुर में, "उत्तर भारत में पड़ रही 'हीट वेव' के दौरान किए जाने वाले निवारक उपायों" के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आई.एम.ए. कानपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. आशीष शाह,आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. कुणाल सहाय (उपाध्यक्ष प्रभारी, वैज्ञानिक सब कमेटी), डॉ. शालिनी मोहन, (प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज) और डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ) ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

आई.एम.ए. कानपुर, शहर के नागरिकों को हीट वेव से सावधान करने के लिए व स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता, आई.एम.ए. भवन, परेड में आयोजित की गई ।

आई.एम.ए. कानपुर के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. ए. के. शाह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखा गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन अत्यधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है।

आई.एम.ए. कानपुर के उपाध्यक्ष, डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि हीट वेव वह स्थिति है, जब तापमान सामान्य से कहीं अधिक होता है और शरीर पर सीधा प्रभाव डालता है। लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी के संपर्क में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है, जो एक गंभीर चिकित्सीय आपात स्थिति है।

सीनियर पीडियाट्रिशियन व IMAAMS के चेयरमैन, डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने, हीट स्ट्रोक के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया:

  1. अत्यधिक पसीना आना या पसीना अचानक बंद हो जाना( यह एक खतरनाक लक्षण है)
  2. तेज बुखार (40°C या अधिक)
  3. चक्कर आना या बेहोशी
  4. सिरदर्द और उल्टी
  5. त्वचा का लाल व सूखा होना
  6. तेज़ दिल की धड़कन बढ़ जाना।

जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज की सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि इस मौसम में आंख के इंफेक्शन, कंजेक्टिवाइटिस, यू वी किरणों से फोटो keratitis, शरीर में पानी की कमी से आंखें में पानी की कमी से सूखने या ड्राई आई होने की संभावना बढ़ जाती है।

आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने सावधानी एवं बचाव के उपाय के बारे मे जानकारी दी:

  1. दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
  2. अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पिएँ – जैसे नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी।
  3. हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
  4. धूप में निकलते समय छाता, टोपी या गमछा जरूर रखें।
  5. घर में बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें।
  6. खुले मैदान, धूप या पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में बच्चों या पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें।
  7. लू लगने पर तुरंत ठंडी जगह ले जाए ।

आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुए आम जनता से अपील कर कहा कि वे हीट वेव (लू) और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें और अगर जरूरी न हो तो भरी धूप में बाहर न निकले अथवा सर व शरीर ढक के निकले।

कार्यक्रम के अंत में, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने, सभी उपस्थित पत्रकारों को धन्यवाद दिया।

The post हीट वेव से सावधान रहें – गर्मी से बचाव ही सुरक्षा है l first appeared on Next Life.

]]>
192