IMA कानपुर के वर्षिक चुनाव 2025-26 की घोषणा ।
दिनांक 29 अगस्त 2025, कानपुर,
IMA कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2025-2026 की जिम्मेदारी नई समिति को सौंपी गई है। चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया एवं सचिव डॉक्टर जे एस कुशवाहा और अन्य मेंबर डॉ. ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल एवं डॉ वी के कपूर को चुना गया है। आईएमए की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इनको चुना गया।
इस संबंध में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को सांय 4-00 बजे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए भवन, 37/7, परेड कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया।। इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया आई०एम०ए० कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा, चुनाव समिति के सचिव डॉ. जे एस कुशवाहा, डॉ. ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल एवं डॉ वी के कपूर सदस्य चुनाव समिति आईएमए कानपुर ने संबोधित किया।
आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए बताया की आईएमए कानपुर के 2025 2026 के चुनाव के संबंध में इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। इस संबंध में चुनाव समिति विस्तार से चुनाव कार्यक्रम को बताएगी।
चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ अर्चना भदौरिया ने बताया की पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी चुनाव EVM द्वारा कराए जाएंगे तथा रिजल्ट 1 घंटे में निकल जाएगा और ये चुनाव अपने ही आई एम ए भवन टेंपल ऑफ सर्विस में कराए जाएंगे। EVM द्वारा चुनाव करवाने में कानपुर शाखा भारत में आईएमए की पहली शाखा है। वर्त्तमान चुनाव समिति ने सद्भावना और पारिवारिक माहौल में चुनाव कराने का संकल्प लिया है। इस वर्ष आई०एम०ए० कानपुर के वार्षिक चुनाव में कुल 2422 सदस्य भाग लेगें ।
चुनाव समिति के सचिव डॉक्टर जे एस कुशवाहा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 1 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक नामांकन पत्र आईएमए कानपुर के ऑफिस में जमा किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 सितंबर 2025 को की जाएगी। 10 सितंबर 2025 को सायं 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।
वोटिंग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह रविवार 28 सितंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आईएमए भवन टेंपल ऑफ सर्विस 37/7 परेड कानपुर में आयोजित होगी।
इस बार चुनाव समिति ने चुनाव के संबंध में सख्त नियम बनाए है जिसका सभी को पालन करना होगा।
IMA द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों के बिना मतदान संभव नहीं हो सकेगा।
सोशल मीडिया के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का प्रयोग नही कर सकता, अगर कोई भी कैंडिडेट एवम उसका सपोर्टर भी प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोई भी व्यक्ति कही भी बैनर, होर्डिंग और पोस्टर का प्रयोग नही कर सकता है।
चुनाव समिति मेंबर डॉ. ए के श्रीवास्तव. डॉ राजेश अग्रवाल एवं डॉ. वी के कपूर ने बताया कि चुनाव निम्न पदों के लिये कराए जाएंगे-एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, चार उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, वैज्ञानिक सचिव, सम्पत्ति सचिव पुस्तकालय सचिव, सांस्कृतिक सचिव, एवं क्रीडा सचिव के अतिरिक्त 48 सदस्य कार्यकारिणी के हेतु चुने जाएंगे।
चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी तथा संपूर्ण कार्यवाही को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की जाएगी। आचार संहिता 25 अगस्त 2025 से लागू हो गई है और जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनको आचार संहिता का पालन करना होगा अन्यथा अयोग्य घोषित किया जा सकता है। इलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों द्वारा ऊपर लिखे गए बिंदुओं को सहमति से अपनाया गया। चुनाव समिति के सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है।

