IMA लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया।
11 जुलाई 2025, लखनऊ । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आई0एम0ए0 लखनऊ के तत्वधान में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनसंख्या से जुड़े मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक एव परिवार नियोजन पर जागरूकता संगोष्ठी एव चिकित्सकों ने अपने विचार रखे। डा0 सरिता सिंह, अध्यक्ष नें तथ्यों एवं आंकड़ों के माध्यम से तथा विषय पर संगोष्ठी के माध्यम से जनसंख्या दिवस के संदेश को सरकार तथा समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 उमा सिंह विषिष्ट अतिथि डा0 उर्मिला सिंह एव डा सुजाता देव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने अपने विचार रखे ।
इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम किसी को पीछे न छोडे सबकी गिनती करे चाहे वो किसी भी धर्म जाति परिवेष और आर्थिक स्थिति का हो ध्यान में रख के याद दिलाया कि यह दिवस सबसे पहली बार 11 जुलाई 1987 को मनाया गया था क्योंकि इसी दिन विश्व की जनसंख्या 5 अरब को पार कर गई थी इसे देखते हुऐ संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दुनिया भर में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाने का निर्णय लिया क्योंकि आज दुनिया के हर विकासशील और विकसित दोनों तरह के देश जनसंख्या विस्फोट से चिंतित हैं भारत में बढती जनसंख्या की बजह से देश को लगातार बेरोजगारीए गरीबीए भुखमरी बढ़ेगी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ रह पाना मुश्किल होगा ऐसा अनुमान है कि भारत में एक मिनट में लगभग 25 बच्चे जन्म लेते हैं लेकिन यह आंकड़ा अस्पताल में जन्म लेने वालों का है जबकि आंकड़ा कहीं इससे ज्यादा है जहाँ घरों में बच्चे जन्म लेते हैं।जनसंख्या के हिसाब से भारत में प्रथम स्थान पर है इसी को देखते हुए भारत सरकार परिवार नियोजन के कई कार्यक्रम चला रही है
पूरे विश्व में लगभग 225 मिलियन (22.5 करोड़) महिलाएँ अनचाहे गर्भ की चपेट में हैं जिसका प्रमुख कारण है सुरक्षित एवं प्रभावी परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध होने कि जानकारी की अनिविज्ञता जोकि सरकार एवं समाज की जिम्मेदारी है। यूनाइटेड नेशन का कहना है कि सुरक्षित एवं
स्वैच्छि परिवार नियोजन के साधन अपनाना उनका मानवाधिकार है और यही महिलाओं में असमानता एवं गरीबी दूर करने का हथियार है।
KGMU के छात्रो द्धारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जनता को जगरूक किया और परिवार नियोजन कें बारे में जागरूकता बतायी गयी इस कार्यक्र्र्रम को सफल बनाने में डा0 सरिता सिंह अध्यक्ष का विषेष योगदान रहा इस अवसर पर आईएमए लखनऊ ने षिक्षित बने स्वस्थ रहें और सक्षम बने का नारा दिष डा0 विरेन्द्र कुमार यादव सयुक्त सचिव ने आये हुए अतिथियो ण्वं मीडिया का े धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा इस अवसर पर तथा अन्य डाक्टर्स मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डा गुरमीत सिंह नें किया । इस अवसर पर काफी डाक्टर्स मौजूद थे डॉ मनोज कुमार अस्थाना , वीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ गुरमीत सिंह , डॉ राकेश सिंह , राजीव सक्सेना , डॉ यम अल टंडन |



