IMA लखनऊ में नेशनल प्लास्टिक सर्जरी दिवस मनाया गया
15 जुलाई 2025, लखनऊ I IMA लखनऊ के तत्वाधान में रिवर बैंक कालोनी में नेशनल प्लास्टिक सर्जरी दिवस मनाया गया I आई एम ए लखनऊ की प्रेसिडेंट डॉ सरिता सिंह ने आये हुए सभी चिकत्सक व वक्ताओ को स्वागत किया प्लास्टिक सर्जरी दिवस प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रथम प्लास्टिक सर्जन आचार्य सुश्रुत की याद में मनाया जाता है आचार्य सुश्रुत का जन्म भारत में लगभग 600 ई0 पूर्ब हुआ था ये काशी वनारस में रहकर अपनी शल्य चिकित्सा की सेवाये दिया करते थे इस अवसर पर उनको याद करते है I लखनऊ के जाने माने कई प्लास्टिक सर्जन ने अपने अपने ब्याख्यान दिये जिसमे से
Dr. Sandhya Pandey, Associate Prof. Plastic Surgery KGMU,
Topic:- “Role of HBOT in Burns”
Dr. Ravi Kumar, Associate Prof. Plastic Surgery KGMU, Lko
Topic:- “Accidental hand injuries& their Management”
Dr. Harshavardhan Singh, Associate Prof. Plastic Surgery KGMU, Lko
Topic:- “Diabetic foot”
Dr. Bhavya Naithani Dubey, Associate Prof. Plastic Surgery KGMU,
Topic:- “ Recent Management guidelines in Sepsis in Burns”
Dr. Anshu Singh, Associate Prof. Plastic Surgery KGMU, Lko
Topic:- “ Prevention of Bur injuries”
Dr. Mukta Verma, Assistant Professor Plastic Surgery KGMU, Lko
Topic :- “Skin Bank”
Dr. Vivek Saxena, Sr. Consultant Plastic Surgeon , Lko.
Topic:- “Facial Hair Restoration in Post burn alopecia”
Dr. Neeraj Upadhyay, Sr. Consultant Plastic Surgeon , Lko.
Topic:- “Hair transplant”
आई एम ए की सभागार में उपस्थित डॉ. मनोज कुमार अस्थाना प्रेसिडेंट एलेक्ट डॉ. मनीष टंडन डॉ. राजीव सक्सेना , डॉ. न.डी.तहिलयानी डॉ. वीरेन्द्र कुमार यादव एव सभी चिकित्सकों व मीडिया बन्दुओ ने इस प्लास्टिक सर्जरी दिवस को मनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई तथा इस प्रकार के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ने आई एम ए लखनऊ की सराहना की और अंत में आई एम ए लखनऊ के सचिव डॉ.संजय सक्सेना ने सभागार में उपस्थित सभी चिकित्सको व मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया I


