IMA - Next Life https://nextlifenews.in News Magazine for Healthy Life Wed, 02 Jul 2025 06:15:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nextlifenews.in/wp-content/uploads/2025/09/Copy-of-News-Magazine-for-Healthy-Life-150x150.png IMA - Next Life https://nextlifenews.in 32 32 IMA भवन, लखनऊ में “डाक्टर्स डे” मनाया गया । https://nextlifenews.in/00/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=00 Wed, 02 Jul 2025 06:04:51 +0000 https://nextlifenews.in/?p=316

1 जुलाई 2025, लखनऊ । आई0एम0ए० भवन, रिवर बैंक कालोनी, लखनऊ में “डाक्टर्स डे” मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ भाग लिया। महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा0 बी०सी0 राय की स्मृति में डाक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सोनिया नित्यानन्द, वी0सी0 केजीएमयू । विशिष्ट अतिथि, डा बी एन गुप्ता। पूर्व अध्यक्ष आई एम ए युपी स्टेट एवं विशिष्ट अतिथि, डा एन०बी0सिंह, सीएमओ लखनऊ ने डा0 वी0सी0 राय के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

मुख्य अतिथि डॉ सोनिया नित्यानन्द वी0सी0 केजीएमयू ने अपने सम्बोधन में डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र मे काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा तथा चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डा बी एन गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आई एम ए युपी स्टेट ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया। विशिष्ट अतिथि डा एन0बी0सिंह सीएमओ लखनऊ ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया आई एम ए अध्शक्ष डा0 सरिता सिंह ने अपने भाषण में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा0 वी0सी0 राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले डाक्टर्स थे ।



Dr B.N.Gupta, Dr. A.M.Khan, Dr. Neeraj Bora , Dr. Vijay
Kumar Dr. G.P.Kaushal Dr. Rajendra Prasad, Dr. Rakesh Singh, Dr. Suresh Talwar,Dr. Shraddha Singh, Dr. Rukhsana Khan, Dr. P.K.Gupta, Dr. Surya Kant, Dr. G.P.Singh, Dr. Rama Srivastava ,Dr. Manish Tandon, Dr. J.D.Rawat, Dr. Sarita Singh, Dr. Vineeta Mittal, Dr. Manoj Kumar Asthana, Dr. Anil Kumar Tripathi Dr. Amit Agarwal, Dr. M. Aleem Siddiqui, Dr. Sanjay Saxena, Dr.
Gurmeet Singh Dr. Shashwat Vidyadhar, Dr. Ritu Saxena, Dr. Virendra Kumar Yadav Dr. Sumeet Seth Dr. Shweta Srivastava, Dr. R.K.Dixit, Dr. Warija Seth, Dr. Ashutosh Kumar Sharma,Dr. R.B.Singh, Dr. Sanjay Srivastava, Dr.
Darshan Kumar Bajaj,Dr.Santosh Singh,Dr. Piyush Kumar, Dr. Nishi Tandon Dr. Alok Maheshwari, Dr. Satish Kumar, Dr. Archika Gupta, Dr. Ajay Kumar Patwa,Dr. Rajeev Saxena Dr. Nayeem Ahmed Sheikh ,Dr. Ambuj Yadav,Dr.
Mahak Lamba ,Dr. Pragya Khanna, Dr. K.P.Chandra, Dr. Pranjal Agarwal Dr.
Mona Asnani, Dr. Seema Singh, Dr. Madhusudan Mishra, Dr. M.L. Tandon,Dr.
Sandeep Kapoor, Dr. Sandeep Garg.Dr. Manmeet Singh, Dr. Yash Pal Singh Dr. Ravi Shanker ,Dr. Harshvardhan,Dr. Kamlesh Verma .Dr. Vardha Shukla, Dr. Ashish MihsraDr. Sanjay Lakhtakiya, Dr. Vikash Gupta, Dr. Saurabh Chandra,Dr. Saurabh Agarwal Dr. Gunjan Gupta,Dr. Punish Agarwal, Dr. Sanjay Tripathi, Dr. Divesh Rajani, Dr. Piyusha Rajani Dr. Jyoti Bajpai, Dr. Akshyaya Pradhan Dr. Mano Srivastava,, Dr. Sudhanshu Tiwari Dr.
S. Sagar, Dr. Ravindra Sharma, Dr. Poonam Mishra, Dr. Sudhir Singh, Dr. Ashok Singh Dr. Sandeep Shahu,Dr. Indu Lata, Dr. Anurag Agarwal, Dr. Nirupama Pandey,Dr. Shashwqt Saxena, Dr. Shashank Nigam, Dr. Akanksha Sonal, Dr.
Abhishek Tandon, Dr. Rakesh Srivastava, Dr. Shalini Bhasin, Dr. N.S.Verma, Dr. Abhinav Srivastava, Dr. Aloy Majumdar, Dr. Vivek Saxena



डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एम0एस0एन0० के छात्रौ ने स्वैच्छित रक्‍तदान 40 युनिट ब्लड दान किया अन्त में सचिव डा0 संजय सक्सेना ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन डा0 गुरमीत सिंह ने किया।

The post IMA भवन, लखनऊ में “डाक्टर्स डे” मनाया गया । first appeared on Next Life.

]]>
316
IMA कानपुर द्वारा,CME का आयोजन https://nextlifenews.in/ima-cme/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima-cme Sun, 29 Jun 2025 03:37:01 +0000 https://nextlifenews.in/?p=296

28 जून, 2024 दिन शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा, एक सी०एम०ई० प्रोग्राम का आयोजन "ऑडिटोरियम, 'सेवा का मंदिर, 37/7, परेड, कानपुर में रात्रि 8:00 बजे किया गया।

इस सी०एम०ई० में "प्रथम सत्र" के वक्ता, डॉ. पीयूष मिश्रा, (गैस्ट्रो) डायरेक्टर & कंसलटेंट गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट सीएन गैस्ट्रोकेयर & कनिष्क हॉस्पिटल, कानपुर, ने "प्रति मलाशय रक्तस्राव के मामले पर दृष्टिकोण सूजन आंत्र रोग के नैदानिक परिप्रेक्ष्य" के विषय पर, "द्वितीय सत्र" की वक्ता, डॉ. सोनल अमित, एम.डी. (पैथो) प्रोफेसर एवं प्रमुख, पैथोलॉजी एवं डीन (शैक्षणिक), ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अकबरपुर, कानपुर देहात ने "कोलोनिक बायोप्सी पर आईबीडी की हिस्टोपैथोलॉजी पर अपडेट" विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए एवं "तृतीय सत्र" में, गट फीलिंगः आई.बी.डी. की अंतर्दृष्टि और परिदृश्य विषय पर एक पैनल डिस्कशन किया गया जिसमें वरिष्ठ हिस्टोपैथोलॉजिस्ट एवं पैथवे डायग्नोस्टिक लैब, लाजपत नगर, कानपुर की निर्देशक, डा० आशा अग्रवाल, प्रो० डा० लुबना खान, एवं गेस्ट्रोएनट्रोलॉजिस्ट डा० गौरव चावला, डा० विनय कुमार ने प्रतिभाग किया तथा जिसका सफल संचालन डा० सोनल अमित के द्वारा किया गया।

आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इन बीमारियों की गम्भीरता के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गणेश शंकर वैज्ञानिक सचिव, आई.एम.ए. कानपुर ने किया एवं आज के विषय पर प्रकाश डॉ ए. सी. अग्रवाल, चेयरमैन वैज्ञानिक सब कमेटी ने दिया। तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने दिया।

वक्ताओं ने बताया कि, वर्तमान जीवन शैली एवं खान-पान में बढ़तें पश्चात्य प्रभाव के कारण चितांजनक रूप से बढ़ती हुई आई०बी०डी० की बीमारियों जैसे कि अल्सरेटिव कोलाइटिस एवं क्राहन्स डिसीज़ के रोगियों की संख्या मैं बढोत्री हो रही है, जिस्में आंतों की सूजन की बीमारी में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जो कि आज भारत में भी आधुनिक जीवनशैली के कारण बढ़ रही है। कोलन बायोप्सी की हिस्टोपैथोलॉजी जाँच के महत्व के बारे में बताया गया। इस व्याख्यान में आई०बी०डी० से सम्बन्धित नवीन पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिससें न केवल सही डायग्नोसिस होकर उसका उचित निदान हो सकेगा वरन् उनके गम्भीर दुष्परिणामों जैसे की मल में अत्याधिक रक्तस्त्राव और कोलन कैंसर से भी बचा जा सकेगा।

प्रथम सत्र के चेयरपर्सन डा० राहुल गुप्ता, डॉ. महेंद्र सिंह, एमडी (पैथो) कानपुर थे।

द्वितीय सत्र के चेयरपर्सन डॉ. एस.एन. सिंह एम.डी. (पैथी), डॉ. प्रवीण सारस्वत, एम.डी. (पैथो), डॉ. (प्रोफेसर) विकास मिश्रा, एम.डी. (माइक्रोबायोलाजी) कानपुर थे।

इस कार्यक्रम में डॉ. कुणाल सहाय, उपाध्यक्ष, आईएमए कानपुर एवं डॉ कीर्ति वर्धन सिंह संयुक्त वैज्ञानिक सचिव, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The post IMA कानपुर द्वारा,CME का आयोजन first appeared on Next Life.

]]>
296
IMA कानपुर शाखा द्वारा “योग शिविर” का आयोजन https://nextlifenews.in/ima/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ima Sat, 21 Jun 2025 07:33:05 +0000 https://nextlifenews.in/?p=258

21 जून 2025, कानपुर । आज 11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा, आज 7:00 बजे, "योग शिविर" का आयोजन आई.एम.ए. परिसर, परेड, कानपुर में किया गया। इस योग शिविर में कानपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया।

आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने, कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इससे होने वाले महत्व पर विस्तार से बताया। फास्ट, फाइड, जंक फूड, शील्ड फूड या पेय यदा कदा ही लें। सलाद, सीजन के फल, आंकुरित अनाज से जीवनी शक्ती बढ़ती है। ये नैसर्गिक जीवंत अहार है। रोग कारक विजातीय तत्व को शरीर से बाहर निकालते है। उन्होंने ये भी बताया कि योग करने से मधुमेह, हृदय रोग हड्डी एवं जोड़ रोग पेट रोग जैसी बीमारियो से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है तथा सुबह योग करने से मनुष्य स्वस्थ एवं निरोग रहता है।

योगाचार्य डॉ रविन्द्र पोरवाल ने बताया कि, योग के आसनों को शास्त्रों में बताए हुए विधि विधान से ही करना चाहिए आसन के अभ्यास के समय थोड़ी सी भी गलती आसन की मूल लाभ से वंचित कर देती है और हमें केवल व्यायाम का फायदा मिलता है। उन्होंने वजन कम करने के लिए अश्व चालान आसन और विमानासन को बहुत महत्वपूर्ण बताया। दो पोरवाल के अनुसार बिना परहेज सामान्य आहार रखते हुए बिना कोई दवा खाए हुए केवल 5 मिनट सुबह और 5 मिनट शाम को इन दो योग क्रियो को करने से एक महीने में दो से तीन किलोग्राम वजन प्राकृतिक रूप से कम हो जाता है। उन्होंने हृदय रोगियों के लिए पच्छी आसन, और डिप्रेसिव एंजायटी से बचने के लिए चरण आसन का 2 मिनट तक अभ्यास उपयोगी बताया डा. पोरवाल ने कहा कि चरण आसान गुस्सा चिड़चिड़ापन को काम करके गहरी और शांत नींद लाता है पढ़ने वाले विद्यार्थियों की याददाश्त बढ़ाने के लिए भी यह अच्छा आसन है।

आई०एम०ए० कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने बताया कि भोजन में सफेद चीनी, सफेद नमक, सफेद घी (रिफाइन्ड डालडा) यदा-कदा ही प्रयोग करें, ये बहुत हानिकारक, असाध्यरोग उत्पादन करते है, विजातीय तत्व अधिक बनाते हैं। पंचसन्ती रस पेय टमाटर, गाजर, चुकंदर, पालक, हरी धनिया को ग्राइंडर में पीसकर छानकर सेंधा नमक के साथ एक कप नित्य लेना स्वास्थ के लिये लाभदायक है। बीमारियों से पीडित होने का कारण व्यक्ति स्वयं है क्योंकि उसकी जीवन शैली प्रकृति (Nature) के प्रतिकूल हो गई है, खान-पान दूषित व रसायन युक्त हो गया है, काम करने की मुद्राएं (Posture) भी सही नहीं रही, उसके पंचतत्वों में विषमता आ गई है तथा प्रदूषण के प्रभाव में रहता है और रोगप्रतिरोधक शक्ति बहुत कमजोर हो गई है।

आज के शिविर में आए हुए चिकित्सको का स्वागत आईएमए कानपुर की अध्यक्ष, डॉ० नंदिनी रस्तोगी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ० विकास मिश्रा ने दिया तथा आज के प्रशिक्षक डॉ० रविंद्र पोरवाल, योगाचार्य जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. अवध दुबे, चेयरमैन, आध्यात्मिक सब कमेटी, डॉ. संजय रस्तोगी, कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. उमेश पालीवाल, संयोजक आध्यात्मिक सब कमेटी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, वित्त सचिव, डॉ. मीरा अग्निहोत्री, डॉ. ए.सी. अग्रवाल, डॉ. रीता मित्तल, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. रागिनी मिश्रा, डॉ. कल्पना दीक्षित, डॉ. यू.सी. सिन्हा, डॉ. किरन सिन्हा, डॉ. गौतम दत्ता, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. पी.के. जैन, डॉ. एम.पी. शर्मा , डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. किरन अग्रवाल, डॉ ए.पी. सिंह, डॉ. रेशमा निगम,एवं बढ़ि संख्या में अन्य चिकित्सक, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The post IMA कानपुर शाखा द्वारा “योग शिविर” का आयोजन first appeared on Next Life.

]]>
258
पारस यश कोठारी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन https://nextlifenews.in/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%89%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae Mon, 16 Jun 2025 11:12:33 +0000 https://nextlifenews.in/?p=243

16 जून 2025, कानपुर । विश्व रक्तदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कानपुर के सहयोग से आज पारस यश कोठारी हॉस्पिटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। विशेष रूप से कोठारी परिवार, श्री दीपक कोठारी, श्री अजय कपूर, एवं अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।शिविर में आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी तथा डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

“पारस यश कोठारी हॉस्पिटल द्वारा दिखाया गया यह सामाजिक उत्तरदायित्व समाज के लिए एक प्रेरणा है,”
– आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कानपुर।

आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रयासरत है।

The post पारस यश कोठारी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन first appeared on Next Life.

]]>
243
विश्व रक्तदाता दिवस एवं वर्ल्ड सर्जन वीक के उपलक्ष्य में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन https://nextlifenews.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b5 Sat, 14 Jun 2025 12:01:07 +0000 https://nextlifenews.in/?p=200

14 जून 2025, कानपुर । आज विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के अवसर पर, IMA Charitable Blood Centre, Kanpur के सहयोग से Kanpur Surgical Club (Association of Surgeons of India – ASI और UP-ASI की सिटी शाखा) द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह 8 जून से 15 जून तक मनाए जा रहे वर्ल्ड सर्जन वीक की श्रृंखला में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य है – जनमानस को सर्जनों की सामाजिक भूमिका से जोड़ना, और "सर्जन सिर्फ ऑपरेशन ही नहीं, जीवनदान भी करते हैं" यह संदेश फैलाना।

शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख सर्जन:
डॉ. एस. के. मिश्रा– Past President, ASI Headquarter एवं Kanpur Surgical Club
डॉ. दीपक अग्रवाल– अध्यक्ष, Kanpur Surgical Club
डॉ. यू. सी. सिन्हा– Past President, Kanpur Surgical Club
डॉ. वी. के. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, UP-ASI
डॉ. शिवांशु मिश्रा– सचिव, Kanpur Surgical Club
डॉ. के. जी. गुप्ता – कोषाध्यक्ष, Kanpur Surgical एवं अनेक वरिष्ठ व युवा सर्जनगण

इस आयोजन में IMA Kanpur की भी सक्रिय भागीदारी रह
डॉ. नंदिनी रस्तोगी – अध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. विकास मिश्रा – सचिव, IMA Kanpur
डॉ. दीपक श्रीवास्तव– कोषाध्यक्ष, IMA Kanpur
डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला– चेयरपर्सन, IMA Kanpur
डॉ. के. एस. गुप्ता – मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, IMA Blood Centre

The post विश्व रक्तदाता दिवस एवं वर्ल्ड सर्जन वीक के उपलक्ष्य में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन first appeared on Next Life.

]]>
200
हीट वेव से सावधान रहें – गर्मी से बचाव ही सुरक्षा है l https://nextlifenews.in/%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0 Thu, 12 Jun 2025 06:43:01 +0000 https://nextlifenews.in/?p=192

11 जून 2025, कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा, आज दिनांक 11 जून 2025, दिन बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे आईएमए भवन (सेवा मंदिर), 37/7, परेड कानपुर में, "उत्तर भारत में पड़ रही 'हीट वेव' के दौरान किए जाने वाले निवारक उपायों" के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आई.एम.ए. कानपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. आशीष शाह,आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. कुणाल सहाय (उपाध्यक्ष प्रभारी, वैज्ञानिक सब कमेटी), डॉ. शालिनी मोहन, (प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज) और डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ) ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

आई.एम.ए. कानपुर, शहर के नागरिकों को हीट वेव से सावधान करने के लिए व स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता, आई.एम.ए. भवन, परेड में आयोजित की गई ।

आई.एम.ए. कानपुर के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. ए. के. शाह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखा गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन अत्यधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है।

आई.एम.ए. कानपुर के उपाध्यक्ष, डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि हीट वेव वह स्थिति है, जब तापमान सामान्य से कहीं अधिक होता है और शरीर पर सीधा प्रभाव डालता है। लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी के संपर्क में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है, जो एक गंभीर चिकित्सीय आपात स्थिति है।

सीनियर पीडियाट्रिशियन व IMAAMS के चेयरमैन, डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने, हीट स्ट्रोक के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया:

  1. अत्यधिक पसीना आना या पसीना अचानक बंद हो जाना( यह एक खतरनाक लक्षण है)
  2. तेज बुखार (40°C या अधिक)
  3. चक्कर आना या बेहोशी
  4. सिरदर्द और उल्टी
  5. त्वचा का लाल व सूखा होना
  6. तेज़ दिल की धड़कन बढ़ जाना।

जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज की सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि इस मौसम में आंख के इंफेक्शन, कंजेक्टिवाइटिस, यू वी किरणों से फोटो keratitis, शरीर में पानी की कमी से आंखें में पानी की कमी से सूखने या ड्राई आई होने की संभावना बढ़ जाती है।

आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने सावधानी एवं बचाव के उपाय के बारे मे जानकारी दी:

  1. दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
  2. अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पिएँ – जैसे नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी।
  3. हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
  4. धूप में निकलते समय छाता, टोपी या गमछा जरूर रखें।
  5. घर में बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें।
  6. खुले मैदान, धूप या पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में बच्चों या पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें।
  7. लू लगने पर तुरंत ठंडी जगह ले जाए ।

आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुए आम जनता से अपील कर कहा कि वे हीट वेव (लू) और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें और अगर जरूरी न हो तो भरी धूप में बाहर न निकले अथवा सर व शरीर ढक के निकले।

कार्यक्रम के अंत में, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने, सभी उपस्थित पत्रकारों को धन्यवाद दिया।

The post हीट वेव से सावधान रहें – गर्मी से बचाव ही सुरक्षा है l first appeared on Next Life.

]]>
192